अईयारा की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल
करपी(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के शांतिपुराम खेल मैदान पर भारत युवा क्लब धर्मपुर अतौलह के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को इमामगंज एवं अईयारा के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन भाजपा अति पिछड़ा मंच के जिला अध्यक्ष व जीप सदस्य आनंद कुमार चंद्रवंशी ने किया. उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित […]
करपी(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के शांतिपुराम खेल मैदान पर भारत युवा क्लब धर्मपुर अतौलह के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को इमामगंज एवं अईयारा के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन भाजपा अति पिछड़ा मंच के जिला अध्यक्ष व जीप सदस्य आनंद कुमार चंद्रवंशी ने किया. उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जीप सदस्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अईयारा की टीम ने 159 रन बनाये. जवाब में सभी विकेट खोकर द गोल इमामगंज के खिलाडी 48 रन ही बना सके. फाइनल मुकाबला अइयारा ने 111 रन से जीत हाशिल कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच एवं सिरीज का पुरस्कार जैकी कुमार को दिया गया. विजेता टीम को साक्षर भारत के मुख्य समन्वयक संजय कुमार सिंह एवं उप विजेता को जदयू नेता रवींद्र कुमार ने शील्ड एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मिथलेश कुमार आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार बिहारी सचिव शंकर कुमार व्यवस्थापक रंजीत राणा समेत अन्य लोगों ने अपना विचार रखा.