profilePicture

नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर-परिवार

डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को मानव शृंखला की सफलता को लेकर दिया निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 3:57 AM

डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को मानव शृंखला की सफलता को लेकर दिया निर्देश

हस्ताक्षर अभियान व बाइक रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
जहानाबाद (नगर) : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला की सफलता को लेकर कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है. विभिन्न प्रखंडों में मोटरसाइकिल रैली निकाल लोगों में जागरूकता फैलायी जा रहा है. बुधवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर शृंखला की सफलता को लेकर कई निर्देश दिये. डीएम ने सभी सेक्टर एवं जोनल अधिकारियों से मानव शृंखला की सफलता को लेकर किये जा रहे कार्यों की
जानकारी प्राप्त कर कहा कि इसमें भाग लेने आनेवाले सभी लोगों का ख्याल रखा जाये.
मानव शृंखला के लिए सेक्टर वाइज स्थान चिह्नित कराये गये हैं. सभी सेक्टर अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र में मानव शृंखला बनवाएं. वहीं समाहरणालय स्थित विकास भवन के प्रांगण में मानव शृंखला के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिले के वरीय अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मियों एवं अन्य लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर मानव शृंखला में शामिल होने का संकल्प दोहराया.
इधर, सदर प्रखंड के लरसा पंचायत क्षेत्र के गौरापुर गांव से उपप्रमुख रीता राय की अध्यक्षता में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली को बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल बाइक सवार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा तक लोगों से मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की.
रैली में लरसा पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच के अलावा पंचायत के ग्रामीण अरविंद कुमार, संतोष कुमार, उमेश प्रसाद आदि शामिल थे. वहीं, मानव शृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से डीवी पब्लिक स्कूल द्वारा रैली निकाली गयी. रैली में शामिल बच्चे हाथों में तख्ती लिये थे जिस पर मद्य निषेध से संबंधित नारे लिखे थे. नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर-परिवार, तुम पीयोगे दारू, तो बच्चे लगायेंगे झाड़ू आदि नारों के साथ स्कूली बच्चों ने रैली निकाल लोगों को जागरूक किया. वहीं केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी मानव शृंखला की सफलता को लेकर रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया.
पार्षदों ने उंटा मोड़ से निकाली जागरूकता रैली
मद्य निषेध के समर्थन में राज्यव्यापी मानव शृंखला कार्यक्रम की व्यापक सफलता के लिए नगर पार्षदों, नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा नगर शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाली. शहर के उंटा मोड़ के समीप से निकाली गयी रैली मलहचक मोड़ से पंचमहल्ला मोड़, सट्टी मोड़ ,अस्पताल मोड़ होती हुई अरवल मोड़ पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान रैली में शामिल लोग नशे के विरोध में लोगों के बीच अलख जगा रहे थे.
साथ ही 21 जनवरी को होनेवाले मानव शृंखला कार्यक्रम में भागीदारी देने की लोगों से अपील कर रहे थे. जागरूकता रैली में एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, मुख्य पार्षद देवकली देवी, उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार, नगर पार्षद धर्मपाल यादव, मो मुश्ताक, बैकुंठ यादव समेत कई पार्षदों के अलावा छत्रधारी यादव, वकील यादव समेत कई महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे

Next Article

Exit mobile version