शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण
पिता ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी ,एक नामजद जहानाबाद : शहर के विशुनगंज मुहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने रविवार को मुहल्ले के ही युवक मो अकबर उर्फ कारू पर शादी की नीयत से अगवा […]
पिता ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी ,एक नामजद
जहानाबाद : शहर के विशुनगंज मुहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने रविवार को मुहल्ले के ही युवक मो अकबर उर्फ कारू पर शादी की नीयत से अगवा किये जाने का आरोप लगा नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआइआर में लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि 16 जनवरी को उसकी 16 वर्षीया पुत्री बाजार करने के लिए घर से निकली थी जो लौट कर नहीं आयी.
काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में विशुनगंज मुहल्ले के ही निवासी मो अकबर ने मोबाइल फोन पर सूचित किया की उसकी बेटी उसके पास है. यह भी आरोप लगाया गया है कि फोन पर उक्त युवक ने धमकी भी दी. लड़की के पिता ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि वह अपनी बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. उनका आरोप है कि मो अकबर ने उसकी पुत्री को शादी की नियत से अपहरण कर लिया है. थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. लड़की और आरोपित लड़के की खोज की जा रही है.