लाठी से मार कर अधेड़ की हत्या, एक िगरफ्तार

हुलासगंज : थाना क्षेत्र के घन श्याम विगहा गांव में अपने खेत से मिट्टी कटा रहे पाठकविगहा गांव के 65 वर्षीय इंद्रदेव महतो को लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाठक विगहा गांव निवासी इंद्रदेव महतो घन श्याम विगहा में अपने खेत से मनरेगा की योजना द्वारा मिट्टी कटवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 6:03 AM

हुलासगंज : थाना क्षेत्र के घन श्याम विगहा गांव में अपने खेत से मिट्टी कटा रहे पाठकविगहा गांव के 65 वर्षीय इंद्रदेव महतो को लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाठक विगहा गांव निवासी इंद्रदेव महतो घन श्याम विगहा में अपने खेत से मनरेगा की योजना द्वारा मिट्टी कटवा कर प्राथमिक विद्यालय घन श्याम विगहा में भराई करा रहे थे. मिट्टी भराई में घन श्याम विगहा के विशुनदेव यादव एवं कपिल यादव के ट्रैक्टर ढुलाई में लगे थे.

इंद्रदेव महतो मिट्टी भराई के लिए अपने भतीजा नगीना महतो का ट्रैक्टर लेबर के साथ खेत में लाये थे. जिसका विशुनदेव यादव, कपिल यादव समेत मिट्टी ढुलाई में लगे घनश्याम विगहा के चार मजदूरों ने विरोध किया और कहने लगे कि मिट्टी ढुलाई का काम ट्रैक्टर पर हम लोग ही करेंगे. बाहर का ट्रैक्टर एवं मजदूर को काम नहीं करने देंगे. इसी बात को लेकर पहले दोनों ओर से तू-तू मैं-मैं हुई. उसके बाद लाठी चलने लगी. लाठी इंद्रदेव महतो के सिर पर लगी जिससे वह अचेत होकर गिर गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मृतक के भतीजा सुनील महतो ने घनश्याम विगहा निवासी विशुनदेव यादव समेत छह लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशुनदेव यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version