14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना भय व पक्षपात के करें मताधिकार का प्रयोग

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली गयी शपथ नव पंजीकृत मतदाताओं को दिया गया बैज जहानाबाद नगर : हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेतें हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते […]

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली गयी शपथ

नव पंजीकृत मतदाताओं को दिया गया बैज
जहानाबाद नगर : हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेतें हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’ यह शपथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लिया गया. समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर नव पंजीकृत मतदाताओं को बैज प्रदान किया गया. वहीं मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं शतप्रतिशत फोटोयुक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ब्लॉक लेबल ऑफिसर को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मतदाताओं से अपील किया कि वे बिना भय व पक्षपात के अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार चुनें जो देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए यह बताया गया कि मतदाता विशेष कर जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उन्हें यह बताया गया कि मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार है जिससे देश की सरकार चुनी जाती है. इसलिए मतदाता बिना किसी भय, पक्षपात, जात-पात से उपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के इआरओ द्वारा भी अपनी बातें रखी गयी साथ हीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया. नव पंजीकृत मतदाताओं के बीच इपिक एवं सामान्य निर्वाचकों की सहायता पुस्तिका का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी वरिय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें