राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

जहानाबाद नगर : महिला हेल्प लाइन के सौजन्य से राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं को हेल्प लाइन द्वारा यह अवगत कराया गया कि भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 24 जनवरी को अपना पदभार ग्रहण की थीं. इस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 12:14 AM

जहानाबाद नगर : महिला हेल्प लाइन के सौजन्य से राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं को हेल्प लाइन द्वारा यह अवगत कराया गया कि भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 24 जनवरी को अपना पदभार ग्रहण की थीं.
इस कारण राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर बालिकाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही महिला हेल्प लाइन द्वारा समाज में महिला एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे विभिन्न प्रकार के हिंसा एवं इसके बचाव की जानकारी दी गयी. महिला हेल्प लाइन के कार्यालय के बारे में भी छात्राओं को बताया गया.
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक ज्योत्सना कुमारी, परामर्शी अंजूषा कुमारी, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version