जीविका के लंबित मामलों का अविलंब करें निष्पादन
एमबीजीबी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन पर अध्यक्ष ने कहा जहानाबाद : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष एके भाटिया ने अपने बैंक कर्मियों को निर्देश दिया है कि जीविका के सभी लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करें. शहर के काको रोड माधव नगर में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) के नवनिर्मित कार्यालय का बुधवार […]
एमबीजीबी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन पर अध्यक्ष ने कहा
जहानाबाद : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष एके भाटिया ने अपने बैंक कर्मियों को निर्देश दिया है कि जीविका के सभी लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करें. शहर के काको रोड माधव नगर में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) के नवनिर्मित कार्यालय का
बुधवार को उद्घाटन करने के बाद अध्यक्ष आयोजित समारोह में उक्त
बातें कही. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय के स्थापना का मुख्य उद्देश्य जहानाबाद एवं अरवल जिला स्थित 55 शाखाओं का प्रभावी एवं सम्यक नियंत्रण तथा लोगों को त्वरित बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना है. इस अवसर पर अध्यक्ष ने टास्क फोर्स की बैठक भी की. विदित हो कि बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय अक्तूबर 2015 से पुराने परिसर में कार्यरत था. कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी मो एजाज असगर ने कहा कि अध्यक्ष के दिशा निर्देश में बैंक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में निरंतर अग्रसर है
एवं अपने मूल मंत्र ग्रामीण विकास-हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप जहानाबाद एवं अरवल जिला स्थित 55 शाखाओं के माध्यम से दुरस्थ क्षेत्र के लोगों के आर्थिक उन्नयन एवं आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में तेजी से अग्रसर है.
इस मौके पर एमबीजीबी पटना के वरीय प्रबंधक नवीनचंद्रा, अग्रणी बैंक पदाधिकारी, नावार्ड के जिला विकास प्रबंधक, एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक, जीविका के जिला परियोजना पदाधिकारी, पंजाब नेशनल बैंक एवं मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कई शाखाओं के प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे.