खेत मजदूर यूनियन ने मांगों को ले दिया धरना
जहानाबाद सदर : बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी, घोसी ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना बाद में सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता राजबलम दास ने की. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने सरकार से मनरेगा के अंतर्गत सभी जॉब कार्डधारियों को 300 दिन काम, […]
जहानाबाद सदर : बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी, घोसी ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना बाद में सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता राजबलम दास ने की. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने सरकार से मनरेगा के अंतर्गत सभी जॉब कार्डधारियों को 300 दिन काम, 600 रुपया प्रतिदिन की दर से मजदूरी का भुगतान, काम नहीं मिलने पर भत्ता देने, भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन,
सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को 3000 रुपया प्रतिमाह की दर से देने, न्यूनतम मजदूरी 274 रुपये को सख्ती से लागू करने, सभी गरीब परिवारों के घरों में निशुल्क बिजली आपूर्ति करने व दलित महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की. बाद में एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिलकर एक मांग-पत्र सौंपा. धरना को रामप्रसाद पासवान, मो अकबर इमाम, गीरानी साव, बालेश्वर प्रसाद, सकिना खातून, रीना देवी समेत कई लोगों ने संबोधित किया.