बिहटा में शराब पीते और बेचते 10 गिरफ्तार

बिहटा : बिहटा पुलिस ने छापेमारी शराब पीते और बेचते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान सादिसोपुर के विनोद मांझी,धर्मेंद्र मांझी,शंकर मांझी, बंगला मुसहरी के विनोद मांझी,राजेश कुमार गुप्ता, दरियापार मुसहरी के धर्मेंद्र साव, अगहनू मांझी, मुनारिक मांझी, लक्ष्मी मांझी और अल्हनपुरा के चांसी कुमार के रूप में की गयी. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 3:21 AM

बिहटा : बिहटा पुलिस ने छापेमारी शराब पीते और बेचते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान सादिसोपुर के विनोद मांझी,धर्मेंद्र मांझी,शंकर मांझी, बंगला मुसहरी के विनोद मांझी,राजेश कुमार गुप्ता, दरियापार मुसहरी के धर्मेंद्र साव, अगहनू मांझी, मुनारिक मांझी, लक्ष्मी मांझी और अल्हनपुरा के चांसी कुमार के रूप में की गयी. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया.

शराब के नशे में रहे युवकों ने पुरोहित से की मारपीट : मसौढ़ी. पुनपुन थाना के श्रीपालपुर गांव में मंगलवार की शाम पुरोहित के साथ गांव के ही धीरज मिश्रा व सुभाष मिश्रा ने पहले गाली गलौज की . पुरोहित द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया और पांच हजार रूपये भी छीन लिया .बाद में पुरोहित श्रीपालपुर निवासी मुरारी मिश्रा ने धीरज व सुभाष के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .
शराब के साथ महिला गिरफ्तार
मसौढ़ी.धनरूआ पुलिस ने बुधवार की शाम तेल्हाड़ी मुसहरी में पांच लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया . इस बाबत थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि तेल्हाड़ी गांव में जागा मांझी की पुत्री रीना देवी बाहर से शराब लाकर बेच रही है.
पांच शराबी गिरफ्तार : मसौढ़ी.पटना आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार की शाम धनरूआ के सिब्बुचक ,तेल्हाड़ी, मधुवन एवं तेतरी में छापेमारी कर चार-पांच झोंपड़ीनुमा शराब के अड्डे को तोड़ डाला और पांच पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार कर पटना ले गयी .मौके से 15 लीटर शराब बरामद की और 150 लीटर जावा महुआ को नष्ट किया .
उत्पाद निरीक्षक दीपक मिश्रा ने बताया कि मधुवन से धनरूआ के रोहिलाचक निवासी रामप्रवेश मांझी , जक्कनपुर, पटना के पप्पू कुमार और गौरीचक के छढुचक निवासी अरविंद कुमार व राजू कुमार को शराब पीते गिरफ्तार कर लिया गया .

Next Article

Exit mobile version