सरपंच ने जमादार पर प्राथमिकी दर्ज कराने को दिया आवेदन
रतनी (जहानाबाद) : प्रखंड क्षेत्र के कंसुआ पंचायत में सरपंच जयंती देवी ने अपने पति सरयू प्रसाद के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमादार अरविंद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. सरपंच ने उल्लेख किया है कि कुंडिला गांव में विवाद का निपटारा किया […]
रतनी (जहानाबाद) : प्रखंड क्षेत्र के कंसुआ पंचायत में सरपंच जयंती देवी ने अपने पति सरयू प्रसाद के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमादार अरविंद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. सरपंच ने उल्लेख किया है कि कुंडिला गांव में विवाद का निपटारा किया गया था.
इसका एक कॉपी उनके पति सरयू प्रसाद थाने में ले गये थे. उस समय थाना प्रभारी नहीं थे. सरयू प्रसाद जमादार अरविंद कुमार को आवेदन की कॉपी देने लगे तो उन्होंने पहले गाली-गलौज की, उसके बाद मारपीट किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आवेदन मिला है, उसे वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जा रहा है.