कोर्ट परिसर से फिर मोटरसाइकिल की चोरी
ट्रक की ठोकर से टूटी दरधा पुल की रेलिंग बना जानलेवा, एनएचआइ में रेलिंग के स्थान पर लगायी रस्सी जहानाबाद नगर : पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर जिला मुख्यालय में बनी दरधा नदी पुल की रेलिंग ट्रक की ठोकर से टूट गयी. शुक्रवार की अहले सुबह हुई इस घटना के बाद दरधा नदी पुल जानलेवा […]
ट्रक की ठोकर से टूटी दरधा पुल की रेलिंग
बना जानलेवा, एनएचआइ में रेलिंग के स्थान पर लगायी रस्सी
जहानाबाद नगर : पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर जिला मुख्यालय में बनी दरधा नदी पुल की रेलिंग ट्रक की ठोकर से टूट गयी. शुक्रवार की अहले सुबह हुई इस घटना के बाद दरधा नदी पुल जानलेवा बन गयी है. रेलिंग टूटने से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकता है. हालांकि रेलिंग टूटने की जानकारी होते ही जिला प्रशासन द्वारा एनएचआइ को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जिसके बाद टूटे रेलिंग के स्थान पर बालू से भरा बोरा रख रस्सी बांधा गया ताकि वाहनचालकों को पता चल सके कि रेलिंग टूटा हुआ है.
मालूम हो कि एक माह पूर्व भी रेलिंग का एक हिस्सा टूट कर गिर पड़ा था. हालांकि यह छोटा हिस्सा होने के कारण प्रशासन द्वारा इस पर
विशेष ध्यान नहीं दिया गया था. शहर से होकर गुजरने वाली दरधा नदी पर बना यह पुल काफी पुराना है.
पुल का एक पाया भी क्षतिग्रस्त है. हालांकि पटना से गया, रांची, जमशेदपुर, वाराणसी जाने का एकलौता मार्ग होने के कारण इस पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. पाया क्षतिग्रस्त होने पर प्रशासन द्वारा इस पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक भी लगायी गयी थी.लेकिन बिना पाये की मरम्मती कराये वाहनों के आवागमन पर लगा रोक हटा लिया गया था जिसके बाद से भारी वाहनों का परिचालन भी बेरोकटोक जारी है.