पहल. 185 निजी स्कूलों ने िदया निबंधन के लिए आवेदन
Advertisement
वेरीफिकेशन नहीं, मामला लटका
पहल. 185 निजी स्कूलों ने िदया निबंधन के लिए आवेदन जहानाबाद (नगर) : जिले में 182 निजी स्कूलों के द्वारा निबंधन के लिए आवेदन किये गये हैं. आवेदन किये कई माह बीत गये, लेकिन अब तक उसका वेरिफिकेशन नहीं होने से निबंधन का मामला लटका हुआ है. जिले में यूं तो सैकड़ों की संख्या में […]
जहानाबाद (नगर) : जिले में 182 निजी स्कूलों के द्वारा निबंधन के लिए आवेदन किये गये हैं. आवेदन किये कई माह बीत गये, लेकिन अब तक उसका वेरिफिकेशन नहीं होने से निबंधन का मामला लटका हुआ है. जिले में यूं तो सैकड़ों की संख्या में निजी स्कूलों का संचालन हो रहा है, जहां सरकार द्वारा लागू अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा अधिकार कानून के मानकों की धज्जियां उड़ाया जा रहा हैं. लेकिन, सरकार द्वारा जब निबंधन कराना अनिवार्य कर दिया गया, तो 182 निजी स्कूलों के द्वारा आवेदन दिया गया. हालाकि निबंधन का मामला अब भी लटका हुआ है. जिले में वर्ष 2014 में 31 निजी स्कूलों का निबंधन हुआ था. इसके बाद से एक भी निबंधन नहीं हुआ है. जिले में हर माह कई निजी स्कूल खुल रहे हैं. आरटीइ के मानकों को पूरा किये बिना निजी स्कूल नहीं खोलना है, फिर भी जिले में निजी स्कूलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
निबंधन के लिए बनी है कमेटी
निजी स्कूल के निबंधन के लिए जिले में तीन सदस्यीय कमेटी बनी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी इस कमेटी के संयोजक होते हैं, जबकि डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान इस कमेटी के सदस्य सचिव होते हैं, वहीं जिलाधिकारी द्वारा मनोनीत उपसमाहर्ता स्तर के एक पदाधिकारी इसके सदस्य होते है. निबंधन के लिए आवेदन करनेवाले को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्कूलों का वेरिफिकेशन कराया जाता है. वेरिफिकेशन में सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों की जांच होती है. जांच के उपरांत कमेटी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है. इसके बाद ही निबंधन देने का निर्णय होता है.
आवेदन पत्रों की जांच की जायेगी
निबंधन के लिए आवेदन करनेवाले निजी स्कूलों का वेरिफिकेशन कराया जायेगा. विभाग को 182 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की जांच के बाद ही निबंधन देने की कार्रवाई होगी.
नीरज कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement