बाबा रैदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी
जहानाबाद सदर :शहर के रामगढ़ मुहल्ला में संत श्री शिरोमणि रैदास समिति द्वारा संत रविदास की जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. अध्यक्षता सुभाष कुमार आजाद ने की. वक्ताओं ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला. समारोह को सोहराइ राम, चंद्रदीप कुमार, भुनेश्वर दास, फकीरा मोची, वजीर दास, वंशी दास, सीता शरण […]
जहानाबाद सदर :शहर के रामगढ़ मुहल्ला में संत श्री शिरोमणि रैदास समिति द्वारा संत रविदास की जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. अध्यक्षता सुभाष कुमार आजाद ने की.
वक्ताओं ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला. समारोह को सोहराइ राम, चंद्रदीप कुमार, भुनेश्वर दास, फकीरा मोची, वजीर दास, वंशी दास, सीता शरण दास, युगेश्वर दास समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार घोसी प्रखंड के गंधार मठ में जयंती मनायी गयी. समिति के सदस्यों द्वारा बाबा की प्रतिमा स्थित कर पूजा-अर्चना की. लोगों ने उनके बताये गये मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली. सदस्यों ने बताया कि 11 एवं 12 तारीख को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
रतनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में जयंती लगातार तीन दिनों तक मनायी जायेगी. प्रखंड क्षेत्र के झुनाठी, नोआवां, सेंधवा, केन्दुई, कसमा, धानाडीहरी, नारायणपुर समेत अन्य जगहों पर संत रविदास की जयंती मनायी जा रही है. जयंती समारोह में झुनाठी में सुरेश दास, नारायणपुर में अरविंद कुमार, रीमा कुमारी, सुकन दास, संजीव कुमार, सुशील दास, नवलेश दास, नगेंद्र दास, गणेश दास आदि भाग ले रहे हैं.