बूथ स्तर तक मजबूत होगा छात्र राजद
छात्र राजद का कार्यकर्ता का हुआ सम्मेलन जहानाबाद नगर : त्र राजद के संगठन बूथ स्तर तक मजबूत करना है, इसके लिए कार्यकताओं को अनुशासन में रहकर लोगों को अपने संगठन से जोड़ना है. उक्त बातें छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने कही. स्थानीय होरिलगंज मुहल्ले में आयोजित छात्र राजद कार्यकर्ता सम्मेलन को […]
छात्र राजद का कार्यकर्ता का हुआ सम्मेलन
जहानाबाद नगर : त्र राजद के संगठन बूथ स्तर तक मजबूत करना है, इसके लिए कार्यकताओं को अनुशासन में रहकर लोगों को अपने संगठन से जोड़ना है. उक्त बातें छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने कही.
स्थानीय होरिलगंज मुहल्ले में आयोजित छात्र राजद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को सबसे पहले अनुशासन में रहना सीखना चाहिए. साथ ही संघर्ष के लिए अपनी गोलबंदी मजबूत करनी है. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश यादव ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जरूरी है कि उसका विस्तार हो. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासित रहते हुए अन्य छात्रों को संगठन से जोड़ने की अपील की. सम्मेलन को मुजफ्फर हुसैन राही, मनोज यादव ,धर्मपाल सिह यादव ,शशि रंजन, विनोद यादव , विकास पासवान आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व छात्र राजद के जिलाध्यक्ष बबलू यादव के नेतृत्व में छात्रों ने काको मोड़ तथा होरिलगंज के समीप प्रदेश अध्यक्ष का फूल-मालाओं से स्वागत किया. स्वागत करने वालों में अनुज यादव, सतीश यादव ,नीतीश यादव ,रंजीव कुमार ,विनोद कुमार ,फिरोज सिंह, राजाबाबू ,मंटू शर्मा ,सोनू कुमार आदि शामिल थे.
अरवल ग्रामीण संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल छात्र राजद जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में गोदानी सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया. इसमें छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से भाग लेते हुए अपने संबोधन में कहा कि छात्र संगठन को मजबूत बनाने के लिए बूथ लेवल तक सभी कार्यकर्ताओं को तत्परता से कार्य करने को कहा गया. साथ ही बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया.
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को भी लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इन नेताओं ने कहा कि जब तक छात्र संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक पार्टी में मजबूती नहीं आयेगी. बैठक में जिला अध्यक्ष रामाशीष रंजन, राम उदय उपाध्याय, गुड्डू कुमार, रवि कुमार, रवि प्रकाश यादव, सुमन कुमार, राकेश कुमार के अलावे दर्जनों छात्र मौजूद थे.