बच्चों को खिलायी गयी दवा

जहानाबाद नगर : ष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को अलबेंडाजोल की दवा खिलायी गयी. इस अवसर पर प्राचार्य आरएस प्रसाद ने कृमि मुक्ति के लिए चलाये गये इस अभियान के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि कृमि के कारण ही बच्चों में पेट दर्द की शिकायत होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:35 AM
जहानाबाद नगर : ष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को अलबेंडाजोल की दवा खिलायी गयी. इस अवसर पर प्राचार्य आरएस प्रसाद ने कृमि मुक्ति के लिए चलाये गये इस अभियान के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि कृमि के कारण ही बच्चों में पेट दर्द की शिकायत होती है. उन्होंने कृमि से मुक्ति के लिए आसपास साफ-सफाई रखने ,हाथ धोकर ही खाना खाने को कहा. उन्होंने बताया कि कृमि से पेट दर्द के साथ की अन्य कई तरह की बीमारियां होती हैं, जिससे बचने के लिए जरूरी है कि नाखून साफ व छोटे रखें .हमेशा साफ पानी पीये,खाने का ढंककर रखे. इधर, डीएवी पब्लिक स्कूल में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार की ओर से विद्यालय के दो हजार बच्चों को अलबेंडाजोल दवा शिक्षकों की देखरेख में खिलायी गयी.
बच्चों को दी गयी अलबेंडाजोल दवा : रतनी/ हुलासगंज. प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर कृमि नाशक दवा खिलायी गयी. बीइओ मुजीब अंसारी ने बताया कि सभी विद्यालयों में अलबेंडाजोल की दवा खिलायी गयी. उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज छूट गये हैं, उन्हें आगामी 15 फरवरी को दवा खिलायी जायेगी. हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलायी गयी. बीइओ ने आधा दर्जन विद्यालयों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version