उचक्कों ने रिटायर्ड फौजी के 24 हजार रुपये उड़ाये
जहानाबाद : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाके में भी उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो गया है. गुरुवार को दिनदहाड़े उचक्कों के गिरोह ने एक सेवानिवृत्त फौजी को निशाना बनाया और उनके 24 हजार रुपये उड़ा लिये. यह घटना हुई काको बाजार स्थित एक सैलून के पास. प्राप्त खबर के अनुसार काको थाना क्षेत्र के […]
जहानाबाद : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाके में भी उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो गया है. गुरुवार को दिनदहाड़े उचक्कों के गिरोह ने एक सेवानिवृत्त फौजी को निशाना बनाया और उनके 24 हजार रुपये उड़ा लिये. यह घटना हुई काको बाजार स्थित एक सैलून के पास. प्राप्त खबर के अनुसार काको थाना क्षेत्र के बरवट्टा गांव के निवासी रिटायर्ड फौजी घमंडी यादव पंजाब नेशनल बैंक से 24 हजार रुपये की निकासी की थी. उचक्कों का गिरोह बैंक से ही उनका पीछा कर रहा था.
रुपये निकालने के बाद उक्त फौजी काको बाजार में संचालित एक सैलून के पास सेविंग कराने गया था. सैलून के बाहर खड़े थे उसी दौरान दो उचक्के वहां पहुंचे और फौजी को झांसा देते हुए कहा कि आपके स्वेटर में गंदगी लगी है. फौजी रुपयों से भरा थैला सैलून के पास बेच पर रखा और अपना स्वेटर उतारने लगे. उसी दौरान दोनों उचक्के उनका थैला लेकर फरार हो गये. उन्होंने हल्ला मचाया. लोगों की भीड़ जुटी तब तक उचक्के रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो चुके थे. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.