तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी
शहर के राजाबाजार कृष्णा नगर मुहल्ले में हुई घटना, एक गिरफ्तार जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार कृष्णा नगर मुहल्ले के निवासी शंभु कुमार के घर में गुरुवार को दिनदहाड़े करीब 12 बजे चोरी हो गयी. चोरों ने उनके घर से करीब तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण ले भागा. इस सिलसिले में गृहस्वामी […]
शहर के राजाबाजार कृष्णा नगर मुहल्ले में हुई घटना, एक गिरफ्तार
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार कृष्णा नगर मुहल्ले के निवासी शंभु कुमार के घर में गुरुवार को दिनदहाड़े करीब 12 बजे चोरी हो गयी. चोरों ने उनके घर से करीब तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण ले भागा. इस सिलसिले में गृहस्वामी के सहयोग से कुंदन कुमार नामक एक युवक को पकड़ कर नगर थाने में लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया गया है कि उसने चोरी के सामान को बरामद कराने की बात स्वीकार की है. पकड़ा गया युवक हनुमान नगर मुहल्ले का निवासी है. खबर के अनुसार युवक कुंदन कुमार अक्सर मुहल्ले के विभिन्न घरों में आया जाया करता था. शंभु कुमार के घर में भी वह पहले गया था.
मुहल्ले के लोग उससे छोटे-छोटे सामान बाजार से मंगवाया करते थे. इस कारण घरों के बारे में उसे जानकारी थी. गुरुवार को मौका पाकर वह शंभु कुमार के घर में घुस गया और घर में सन्नाटा पाकर गोदरेज में एक बैग में रखे करीब तीन लाख रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण लेकर फरार हो गया. शक होने पर गृहस्वामी ने उसे उसके घर से पकड़ा और नगर थाने में लाया. काफी पूछताछ के बाद उसने यह स्वीकार किया कि वह उनके गहनों की बरामदगी करायेगा. उसने चोरी की घटना में शामिल कुछ अन्य लोगों के भी नाम बताया है. सामान की बरामदगी के लिए पुलिस सक्रिय है.