जहानाबाद : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को शहर के गांधी स्मारक इंटर स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़ा गया मुन्ना भाई रवि रंजन कुमार हुलासगंज थाना क्षेत्र के गोलकपुर गांव का निवासी है. इस सिलसिले में केंद्राधीक्षक कौलेश शर्मा के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी को जेल भेजा गया है. नगर थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के ही मोकिमपुर गांव का निवासी वास्तविक परीक्षार्थी सहेंद्र शर्मा की जगह पर रवि रंजन कुमार परीक्षा दे रहा था.
परीक्षा केंद्र के प्रथम तल पर कमरा नंबर दो में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच की जा रही थी उसी दौरान रवि रंजन दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. एडमिट कार्ड पर रोल कोड 22010 एवं रोल नंबर 17010646 एवं परीक्षार्थी का नाम सहेंद्र शर्मा अंकित था. जांच के दौरान वीक्षक ने पाया प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का चेहरा परीक्षा दे रहे युवक से नहीं मिल रहा था. संदेह होने पर पाया गया कि रवि रंजन फर्जी परीक्षार्थी बनकर सहेंद्र की जगह परीक्षा दे रहा था. बाद में उसने कबूल भी किया. दर्ज एफआइआर में यह भी उल्लेख किया गया है कि अवैध ढंग से परीक्षा देने की सेटिंग हुलासगंज स्थित नंदनी होटल के मालिक कौशलेंद्र कुमार के द्वारा की गयी थी. इस फर्जीवाड़े के लिए 10 हजार रुपये में बात तय हुई थी. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है. सेटर को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है.