जहानाबाद में 19, अरवल में 22 निष्कासित
इंटर परीक्षा. तीसरे दिन की परीक्षा में 183 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, कई कदाचार करते पकड़े गये जहानाबाद,नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन भी कदाचार करते पकड़े गये 19 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. निष्कासित परीक्षार्थियों में 13 प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल थे जबकि 06 […]
इंटर परीक्षा. तीसरे दिन की परीक्षा में 183 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, कई कदाचार करते पकड़े गये
जहानाबाद,नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन भी कदाचार करते पकड़े गये 19 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. निष्कासित परीक्षार्थियों में 13 प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल थे जबकि 06 द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल थे. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा उठाये गये सार्थक कदम के बावजूद प्रतिदिन बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों का कदाचार में लिप्त पकड़ा जाना यह दर्शाता है कि किसी न किसी स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है.
परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही पर्याप्त संख्या में वीक्षकों को तैनात किया गया है. यहां तक की एक वीक्षक को 25 परीक्षार्थी पर नजर रखने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बावजूद इसके प्रतिदिन कदाचार करते परीक्षार्थी पकड़े जा रहे हैं. परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में आयोजित फिजिक्स विषय की परीक्षा में 10477 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 76 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में कदाचार में लिप्त 13 परीक्षार्थी पकड़े गये, जिन्हें निष्कासित कर दिया गया. पकड़े गये परीक्षार्थियों में 06 एसएस कॉलेज से,
02 गौतमबुद्ध से, 02 राज्य सम्पोषित से, 02 गांधी स्मारक से तथा 01 परीक्षार्थी मध्य विद्यालय उंटा से कदाचार करते पकड़ा गया. वहीं द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा में 4314 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 107 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 06 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गये. जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित परीक्षार्थियों में 05 एसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से तथा एक सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र से निष्कासित किया गया.
इससे पूर्व सघन तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी गयी.
सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को दिया प्रवेश, 25 परीक्षार्थियों की जिम्मेवारी एक वीक्षक पर