विवाद. हुलासगंज के डिहुरी गांव में जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
Advertisement
दो गुटों में संघर्ष, 8 घायल
विवाद. हुलासगंज के डिहुरी गांव में जमीन को लेकर चल रहा था विवाद गरीबों ने दबंगों पर मारपीट कर झोपड़ी तोड़ने का लगाया आरोप 102 महादलित परिवारों को प्रशासन के द्वारा दिया गया था जमीन का परचा जहानाबाद : जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के डिहुरी और रूपा विगहा गांव के निवासी दो गुटों के […]
गरीबों ने दबंगों पर मारपीट कर झोपड़ी तोड़ने का लगाया आरोप
102 महादलित परिवारों को प्रशासन के द्वारा दिया गया था जमीन का परचा
जहानाबाद : जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के डिहुरी और रूपा विगहा गांव के निवासी दो गुटों के बीच रविवार की देर रात जमीन को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना में दोनों गुट से आठ लोग घायल हो गये. घायलों में रूपा विगहा निवासी रामानंद यादव एवं इनके पुत्र निखिल यादव का इलाज हुलासगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया जबकि दूसरे गुट के डिहुरी गांव निवासी महादलित परिवार के विजय मांझी, परी देवी, तेतरी देवी, अजय मांझी, कारी देवी एवं संजीत मांझी का इलाज रविवार की रात करीब दस बजे सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया. डिहुरी गावं में एक जमीन पर महादलितों के द्वारा झोपड़ी
बनाने के दौरान हुए विवाद में उक्त घटना घटी. इस संबंध में जख्मी रामानंद यादव के बयान पर हुलासगंज थाने में डिहुरी निवासी सात महादलितों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि जहानाबाद एससीएसटी थाने में अजय मांझी के बयान पर रामनंद यादव सहित 14 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.
महादलितों को दिया गया था जमीन का वासगीत परचा :वर्ष 2015 में प्रशासन द्वारा 102 महादलित परिवारों को तीन-तीन डिसमिल जमीन का वासगीत परचा दिया गया था. बिहार महादलित विकास योजना अंतर्गत 14 फरवरी 2015 को दिये गये परचे वाली जमीन पर महादलित परिवार के लोग झोपड़ियां बना रहे थे. इस सिलसिले में धर्मेंद्र मांझी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसी दौरान दूसरे गुट के कुछ दबंग लोग वहां पहुंचे और हंगामा मचाना शुरू कर दिया. घर बनाने से रोका. विरोध करने पर महादलितों के साथ मारपीट की और झोपड़ियां तोड़ दी. भय वश गरीब परिवार के सभी लोग वहां से भाग कर जहानाबाद पहुंचे और सदर अस्पताल में इलाज के बाद अनुसूचित जाति जनजाति थाने में मामला दर्ज कराया. उधर हुलासगंज थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में घायल रामानंद यादव ने आरोप लगाया है कि महादलित परिवार के लोग दिये गये परचे से ज्यादा भूमि पर झोपड़ी बनाने की कोशिश कर रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया. उन्होंने पुलिस को बताया है कि परचे से ज्यादा वाली जमीन किसानों की है. इस सिलसिले में हुलासगंज के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि जमीन को लेकर पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है. पहले भी दोनों तरफ के कई लोगों के विरुद्ध दफा 107 की कार्रवाई की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement