17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विटामिन ए की दवा िपला कर अिभयान की शुरुआत

23,25 व 27 को बच्चों को िपलायी जायेगी दवा जहानाबाद नगर : जिले में द्वितीय चरण के तहत विटामिन ए छमाही खुराक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ने नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. सदर अस्पताल में अभियान […]

23,25 व 27 को बच्चों को िपलायी जायेगी दवा

जहानाबाद नगर : जिले में द्वितीय चरण के तहत विटामिन ए छमाही खुराक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ने नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. सदर अस्पताल में अभियान का शुभारंभ करते हुए सिविल सर्जन ने अभियान में लगे सभी कर्मियों को पूरी जिम्मेवारी के साथ अभियान को सफल बनाने के लिए मुस्तैद रहने को कहा. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि22 फरवरी के अलावा 23,25 एवं 27 फरवरी को नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलायी जायेगी. शुरुआत के दो दिन टीकाकरण स्थल पर विटामिन ए की खुराक दी जायेगी. जबकि अगले दो दिन घर-घर जाकर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि एक लाख 41 हजार 815 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कार्य में एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लगाया गया है. इस अवसर पर डीपीएम, एसएमसी, बीएमसी के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें