धू-धू कर जल कर राख हो गयी नेवारी लदी गाड़ी
Advertisement
बिजली की चिनगारी से पिकअप वैन में लगी आग
धू-धू कर जल कर राख हो गयी नेवारी लदी गाड़ी जहानाबाद : शहर के मलहचक-एरोड्राम रोड में लोक नगर मुहल्ला स्थित नियोजनालय कार्यालय के समक्ष शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे एक पिकअप वैन में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में गाड़ी और उसपर लदा नेवारी जल कर राख हो गयी. सूचना […]
जहानाबाद : शहर के मलहचक-एरोड्राम रोड में लोक नगर मुहल्ला स्थित नियोजनालय कार्यालय के समक्ष शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे एक पिकअप वैन में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में गाड़ी और उसपर लदा नेवारी जल कर राख हो गयी. सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. खबर पाते ही एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. बताया गया है कि एरोड्राम मैदान की ओर से नेवारी लदा ओवर लोड एक पिकअप वैन आ रहा था जब वह नियोजनालय के समीप पहुंचा तो वह बिजली के तार से स्पर्श कर गया.
इस कारण फाॅल्ट होने से निकली चिनगारी से आग लग गयी. उक्त घनी आबादी वाले इलाके में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी. विभाग के द्वारा बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी. आसपास के लोगों ने अपने-अपने घर बचाने के लिए आग बुझाने की हर संभव कोशिश की. सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement