विरोध. रालोसपा का अतिरिक्त अंडरपास के लिए प्रदर्शन
Advertisement
ट्रेन रोक कर नारेबाजी की
विरोध. रालोसपा का अतिरिक्त अंडरपास के लिए प्रदर्शन तीसरे चरण में स्थायी रूप से रेलवे ट्रैक जाम करने का लिया संकल्प जहानाबाद : शहर से होकर गुजरने वाले एनएच 110 पर राजाबाजार रेलवे पुल के नीचे अतिरिक्त अंडर पास निर्माण के लिए रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जहानाबाद में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया […]
तीसरे चरण में स्थायी रूप से रेलवे ट्रैक जाम करने का लिया संकल्प
जहानाबाद : शहर से होकर गुजरने वाले एनएच 110 पर राजाबाजार रेलवे पुल के नीचे अतिरिक्त अंडर पास निर्माण के लिए रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जहानाबाद में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया और 63250 डाउन गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोककर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने तकरीबन 45 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और करीब डेढ़ बजे उक्त ट्रेन के आते ही आंशिक रूप से उसे रोका. पांच मिनट तक ट्रेन रुकी रही. आरपीएफ और जीआरपी के प्रयास से ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ. जहानाबाद स्टेशन के दक्षिणी आउटर सिगनल के पास ट्रेन रोकी गयी थी, प्रदर्शनकारी अंडरपास निर्माण के लिए नारे लगा रहे थे.
दूसरे चरण के तहत किये गये आंदोलन का नेतृत्व रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया. जिसमें कृष्णा सिंह, तारकेश्वर सिंह, रविशंकर पंडित, शशी शर्मा, रामाधार शर्मा, बैजनाथ शर्मा, मो अमीन अंसारी, हलखोरी मांझी, युवराज यादव समेत अन्य लोग शामिल थे. प्रदर्शनकारी अपराह्न पौने एक बजे से ही राजाबाजार पुल से स्टेशन से उत्तर मदारपुर गुमटी तक पार्टी के झंडे बैनर के साथ रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, रेल थाना प्रभारी शकुंतला एवं रेलवे के अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और ट्रैक पर ही जमे रहे. प्रदर्शनकारियों का कहना है
कि राजाबाजार में वाहनों के गुजरने के लिए एक ही अंडर पास है जिससे प्रतिदिन लोगों को भीषण जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पुल के नीचे गंदे पानी का जमाव रहता है. लोग नारकीय स्थिति से जूझ रहे हैं. ऐसी हालत में एक अतिरिक्त अंडर पास का निर्माण जरूरी है, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.
कई वर्षों से हो रही है मांग :अतिरिक्त अंडर पास बनाने के लिए वर्षों से मांग की जा रही है. पूर्व में भी दानापुर रेल मंडल के जीएम से मिल कर समस्या समाधान कराने की मांग की गयी थी. वर्ष 2014 में ही मांग को लेकर ट्रैक जाम करने की सूचना डीआरएम को दी गयी थी. उस वक्त उनके आश्वासन पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया था तब रालोसपा के उक्त नेता ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया था. इसके पूर्व प्रथम चरण में 8 फरवरी 2017 को जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में धरना दिया गया था
फिर भी अंडर पास निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन और आंशिक रूप से ट्रेन रोक कर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. इस दौरान पार्टी की ओर से डीआरएम के नाम संबोधित एक ज्ञापन आरपीएफ इंस्पेक्टर को सौंपा गया. ट्रेन रोके जाने के मामले में कई कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी जिन्हें मुक्त कर दिया गया.
स्थायी रूप से ट्रैक जाम करने का लिया निर्णय :रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने रेलवे प्रशासन को आगाह किया है कि उक्त जटिल समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो 30 मार्च से तीसरे चरण का आंदोलन शुरू होगा. इससे पहले पार्टी का एक शिष्टमंडल रेलमंत्री से मिलेगा.
आंदोलन के दौरान स्थायी रूप से रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया जायेगा. जहानाबाद, अरवल एवं आरा जिला के सहार क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी होगी चूंकि जहानाबाद जिले के अलावा अरवल और आरा के सहार क्षेत्र से एनएच 110 पर वाहनों का परिचालन होता है. जहानाबाद से वाहन गुजरता है लेकिन राजाबाजार में अंडर पास की समस्या रहने से उन्हें भुक्तभोगी बनाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement