िशक्षा में सुधार के िलए िवप का सम्मेलन आज
जहानाबाद : शिक्षा का स्तर सुधारने ,विद्यालय में अधारभूत संरचना को विकसित करने ,महिला छात्रावास का निर्माण करने ,एससी-एसटी छात्र-छात्राओं के छात्रवृति की राशि दुगना करने ,जहानाबाद में अंगीभूत महिला महाविद्यालय की स्थापना करने , मेडिकल व इंजिनियरिंग कॉलेज की स्थापना करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिले के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद […]
जहानाबाद : शिक्षा का स्तर सुधारने ,विद्यालय में अधारभूत संरचना को विकसित करने ,महिला छात्रावास का निर्माण करने ,एससी-एसटी छात्र-छात्राओं के छात्रवृति की राशि दुगना करने ,जहानाबाद में अंगीभूत महिला महाविद्यालय की स्थापना करने , मेडिकल व इंजिनियरिंग कॉलेज की स्थापना करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिले के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को छात्र सम्मेलन का आयोजन किया . श्रीकृष्ण गार्डेन सह उत्सव भवन में आयोजित छात्र सम्मेलन में विभिन्न प्रखंडों के छात्र-छात्राएं उपस्थित होगें. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश विपीन बिहारी मौजूद रहेंगे.