नरमा टोला मठपर गांव में बुनियादी सुविधा का अभाव
हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नरमा टोला मठपर गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. इस गांव में अति पिछड़ा समुदाय के लगभग 300 लोग रहते हैं. लेकिन गांव में रोड नहीं रहने के कारण आज भी लोग पगडंडी के सहारे ही आ जा रहे हैं. गांव में स्कूल नहीं रहने के कारण […]
हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नरमा टोला मठपर गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. इस गांव में अति पिछड़ा समुदाय के लगभग 300 लोग रहते हैं. लेकिन गांव में रोड नहीं रहने के कारण आज भी लोग पगडंडी के सहारे ही आ जा रहे हैं. गांव में स्कूल नहीं रहने के कारण गांव के बच्चों को एक किमी दूरी तय कर पढ़ने के लिए नरमा जाना पड़ता है.
गरमी व ठंड के दिनों में तो बच्चे स्कूल जाते हैं लेकिन बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल जाना बंद कर देते हैं. गांव की स्थिति यह है कि गांव में न तो नाली का निर्माण किया गया है न तो ईंट की सोलिंग की गयी है. ग्रामीण सतेंद्र प्रसाद, नरेश प्रसाद, भोला प्रसाद, विजय राम ने बताया कि गांव में न तो स्कूल है, न रोड है. एक सामुदायिक भवन भी नहीं है. चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा आश्वासन मिलता है लेकिन चुनाव समाप्त होते ही नेता लोग भूल जाते हैं.