हड़ताल पर रहे होमगार्ड जवान
जवानों ने संघ कार्यालय के समक्ष दिया धरना और सभा की सरकार को सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट के आदेश का पालन करना होगा जहानाबाद : समान काम के लिए समान सुविधा देने समेत सात सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए जिले के होमगार्ड छठे दिन भी हड़ताल पर रहे. मंगलवार को हड़ताली होमगार्डों ने […]
जवानों ने संघ कार्यालय के समक्ष दिया धरना और सभा की
सरकार को सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट के आदेश का पालन करना होगा
जहानाबाद : समान काम के लिए समान सुविधा देने समेत सात सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए जिले के होमगार्ड छठे दिन भी हड़ताल पर रहे. मंगलवार को हड़ताली होमगार्डों ने बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले संघ कार्यालय के समक्ष धरना दिया और सभा की. जिसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह ने की. सभा में अध्यक्ष ने कहा कि जो गृहरक्षक दूरदराज के हैं वह भी धरने में शामिल हों, ताकि केंद्रीय समिति के निर्णय के अनुसार शहर में रैली प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय का घेराव कर सकें. यह भी कहा कि सरकार होमगार्डों की मांगें पूरी करने में आनाकानी कर रही है.
लेकिन एकताबद्ध रहकर होमगार्डों की मांगों को पूरा कराया जा सकता है. सभा को संघ के जिला सचिव विजय कुमार, वरीय उपाध्यक्ष विंदा सिंह के अलावा सियाराम शर्मा, शिववचन प्रसाद, भोला प्रसाद सिंह, सुरेंद्र यादव, रामराज सिंह और डेलीगेट सुशील कुमार वागे के अलावा अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. एक स्वर से होमगार्डों ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय का आदेश का पालन करना होगा. जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक जिले के सभी गृहरक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे.