मांगें पूरी होने तक होगा मूल्यांकन का बहिष्कार
जहानाबाद,नगर : समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर वित्त हित इंटर डिग्री एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा द्वारा गुरुवार को भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. बहिष्कार कर रहे शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए कहा कि जब […]
जहानाबाद,नगर : समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर वित्त हित इंटर डिग्री एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा द्वारा गुरुवार को भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. बहिष्कार कर रहे शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी मूल्यांकन कार्य नहीं होगा. चाहे समय से छात्रों को परीक्षा परिणाम नहीं मिले. यह जिम्मेवारी सरकार की है कि वह शिक्षकों की मांगों को पूरी करें तभी मूल्यांकन कार्य होगा
तथा समय से इंटर के छात्रों को परीक्षा परिणाम प्राप्त होगा. विगत एक सप्ताह से मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे शिक्षक अब सरकार के प्रति अपने गुस्से का इंतजार करने लगे हैं. शिक्षकों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गयी है. सरकार के साथ शिक्षक संघ की कई बार वार्ता हुई है लेकिन सरकार उन मांगों को पूरी करने में आनाकानी कर रही है जिस पर वार्ता के दौरान सहमति बनी थी. ऐसे में शिक्षक भी अब आरपार की लड़ाई लड़ने की ठान लिये हैं.
अब जबतक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करेगी मूल्यांकन कार्य नहीं होगा. शिक्षकों का यह भी कहना था कि सरकार उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रही है. जिसमें समान कार्य के लिए समान वेतन देने की बात कही गयी है. प्रदर्शन करने वालों में सतीश रंजन, प्रो शशिभूषण पांडेय, जयशंकर प्रसाद, प्रो उषा कुमारी, प्रो वीणा कुमारी, त्रिलोकी नाथ झा, प्रो कशा तबसुम, प्रो राकेश रंजन, सत्येंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे.