जहानाबाद,नगर : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. काको मोड़ से निकाला गया मशाल जुलूस पटना-गया मुख्य मार्ग से होते हुए अरवल मोड़ पहुंच सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन एवं राज्य कर्मी के दर्जा से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. इसके लिए 27 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. साथ ही अनिश्चिकालिन अनशन शुरू होगा.
मशाल जुलूस में शामिल शिक्षकों ने कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास की बात करती है परंतु सुप्रीम कोर्ट का आदेश समान काम का समान वेतन को लागू करने से कतरा रही है. पूरे प्रदेश के नियोजित शिक्षक इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक चुके हैं अगर जरूरत पड़ी तो विद्यालय में तालाबंदी कर सड़कों पर आंदोलन को मजबूर होंगे. इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी. मशाल जुलूस में विनीत पांडेय, राकेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, लाल बाबू गुप्ता, संजय कुमार, जिनत प्रवीण, नुसरत फातिमा आदि शामिल थे.