सीबीएसइ दसवीं व बारहवीं की हुई परीक्षा

दसवीं में 11 तथा बारहवीं में 33 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित जहानाबाद,नगर : जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसइ दसवीं व बारहवीं की परीक्षा स्वच्छ व कदाचार मुक्त माहौल में हुई. दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए संस्कृत विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि 656 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जिला मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 11:58 PM

दसवीं में 11 तथा बारहवीं में 33 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जहानाबाद,नगर : जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसइ दसवीं व बारहवीं की परीक्षा स्वच्छ व कदाचार मुक्त माहौल में हुई. दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए संस्कृत विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि 656 परीक्षार्थी उपस्थित रहे.
जिला मुख्यालय के डीएवी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर दसवीं की परीक्षा में 181 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 05 अनुपस्थित रहे. वहीं बाल विद्या निकेतन परीक्षा केंद्र पर 475 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए,
जबकि 06 परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं बारहवीं की कैमेस्ट्री विषय की परीक्षा में 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बाल विद्या निकेतन परीक्षा केंद्र पर 200 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 26 अनुपस्थित रहे. वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 158 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 07 परीक्षा से अनुपस्थित रहे. दसवीं व बारहवीं की परीक्षा को लेकर परीक्षा आरंभ होने से पूर्व व परीक्षा समाप्ति के उपरांत दोनों केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ देखी गयी. अभिभावक अपने -अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र तक छोड़ने और उन्हें वापस लाने के लिए केंद्र के बाहर नजर आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version