22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 तक खाते में भेजें छात्रवृत्ति

बैठक . शिक्षा विभाग की मासिक बैठक में दिया निर्देश कहा-महीने में एक बार सभी विद्यालयों का हो निरीक्षण जहानाबाद,नगर : जिले में शिक्षा व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए यह जरूरी है कि विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण हो. जिले के सभी विद्यालयों का महीने में एक बार निश्चित रूप से निरीक्षण […]

बैठक . शिक्षा विभाग की मासिक बैठक में दिया निर्देश

कहा-महीने में एक बार सभी विद्यालयों का हो निरीक्षण
जहानाबाद,नगर : जिले में शिक्षा व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए यह जरूरी है कि विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण हो. जिले के सभी विद्यालयों का महीने में एक बार निश्चित रूप से निरीक्षण हो. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दिया. समाहरणालय में शिक्षा विभाग की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि 28 मार्च तक सभी छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि भेजना सुनिश्चित किया जाये. जिन छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं जायेगी और इस संबंध में अगर कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक व बीडीओ पर कार्रवाई की जायेगी.
डीएम ने रविवार को भी जिले के सभी विद्यालय खुले रखने की बात करते हुए कहा कि विद्यालय प्रधान छात्रवृत्ति-पोशाक से संबंधित सलाह भेजेंगे, ताकि समय से छात्रों के खाते में राशि पहुंच जाये. डीएम ने विद्यालय में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए डीएम ने एक माह के अंदर वर्ग कक्ष निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो प्रधानाध्यापक समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं कराते हैं उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. डीएम ने छात्रवृत्ति-पोशाक राशि भेजने के संबंध में कहा कि सीआरसी इस कार्य की मॉनीटरिंग करेगी
और इसकी रिपोर्ट बीइओ को देगी. बीइओ संबंधित रिपोर्ट को जिले में भेजेंगे. बैठक में वैसे विद्यालय प्रधान पर भी कार्रवाई करने की बात कही गयी जो बच्चों का डाटा सही नहीं दिये हैं. जिसके कारण बच्चे छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित होंगे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सर्वशिक्षा अभियान के कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें