जहानाबाद नगर : शक्ति की अधिष्ठात्री देवी की आराधना व उपासना का पर्व वासंतिक नवरात्र शुरू हो गया. कलश स्थापना के साथ नवरात्र आरंभ होने से माता मांडेश्वरी दरवार के साथ ही जिले के अन्य धार्मिक स्थलों एवं देवी मंदिरों को वातावरण भक्तिमय हो गया. बुधवार की अहले सुबह विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ कलश की स्थापना हुई.
कलश स्थापना को लेकर सुबह 6.33 बजे से शुभ मुहूर्त आरंभ हो गया था जो 12.24 बजे तक रहा. मीन लग्न में सुबह 6.39 बजे तक तथा स्थिर लग्न में 8.17 बजे से 10.12 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गयी. कलश स्थापना को लेकर देवी मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर सुबह से हीं तैयारी जोरो पर था. एक तरफ कलश स्थापना को लेकर तैयारी चल रहा था वहीं दूसरी तरफ पुरोहित जजमान को पूजा के संबंध में आवश्यक निर्देश दे रहे थे.
कलश स्थापन के साथ हीं भक्त मां देवी की आराधना में लीन हो गये. नवरात्रा को लेकर दरधा-जमुना के संगम तट पर अवस्थित माता मांडेश्वरी का दरवार पूरी तरह सजा हुआ था. भक्तों को आने का सिलसिला भी थम नहीं रहा था. भक्त माता का जयकारा लगाते तथा जयघोष करते थक नहीं रहे थे.
प्रथम दिन शैलपुत्री एवं ब्रहमचारिणी की हुई पूजा :
नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापन के उपरांत माता शैलपुत्री और ब्रहमचारिणी की पूजा की गयी. बताया जाता है कि इस बार देवी दूर्गा का आगमन नौका पर हो रहा है. दसवीं के दिन माता मनुष्य के कंघे पर प्रस्थान करेंगी. माता के आगमन और प्रस्थान दोनों ही भक्तों के लिए शुभदायी है. 3 अप्रैल को महानिशां और 4 अप्रैल को महाअष्ठमी ब्रत होगी. पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गयी. श्वेत व दिव्यस्वरूपा यह माता वृषभ पर आरूढ़ हैं. मां के दाहिने हाथ में त्रिशुल तथा वायें हाथ में कमल का पुष्प शुसोभित है. वहीं मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप ब्रहमचारिणी है. ब्रहम में लीन होकर तप करने के कारण उन्हें ब्रहमचारिणी की संज्ञा दी गयी है.
मां ज्योतिर्मयी एवं भव्य हैं इनके दाहिने हाथ में जप की माला तथा बाएं हाथ में कमंडल है. मां के दोनों स्वरूप की पूजा की गयी.
जहानाबाद : जिले के डा.भीमराव अंबेदकर छात्रावास में छात्र लोजपा के बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुये लोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य संजीव सरदार ने कहा कि मौजूदा सरकार में बिहार में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है. छात्रों के छात्रवृति में कटौती कर दलित छात्रों का शिक्षा से रोकने का काम किया है.
उन्होने छात्रावास के कुव्यवस्था को लेकर सरकार को कोसते हुये कहा कि छात्रावास की स्थिति बद से बदतर है. छात्रावास में मेस की व्यवस्था नही है और न ही समुचित सफाई कर्मी बहाल हैं. उन्होने कहा कि छात्रों को आजतक राशन कार्ड नही दिया गया है. समुचित बिजली व्यवस्था नही रहने के कारण छात्रो को काफी परेशानी होती है. पुस्तकालाय में पुस्तक का अभाव है. भवन पुराना होने के कारण जर्जर भवन में छात्रों को रहना पड़ता है. तकनीक के युग में छात्रों के लिए कम्प्यूटर की व्यवस्था नही है. उन्होने बताया है कि अंबेदकर छात्रावास में बाबा भीमराव अंबेदकर का प्रतिमा भी नही लगाया गया है.
गरीब मजदूर-किसान के बेटे किताब के अभाव में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं. छात्रावास में गार्ड नही रहने के कारण भय का माहौल बना रहता है. उन्होने पुरानी भवन को रिपेरिंग करने ,200 बेड का नया भवन का निर्माण कराने ,छात्रों को राशन कार्ड की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की है तथा कहा है कि एक माह के अंदर व्यवस्था नही की गयी तो छात्र लोजपा राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन चलायेगी. इस मौके पर दलित सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल पासवान,जिलाध्यक्ष राजू शर्मा ,हेमंतशरण उर्फ कुंदन सहित कई लोग मौजूद थे.