11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि कटौती का विरोध, कामकाज बाधित

बगैर अनुमति के बैंक प्रबंधक पर पैसा काटने का लगाया आरोप पैक्स अध्यक्षों ने आदेश को निरस्त करने की मांग की जहानाबाद : जिले के पैक्स व्यापार मंडल विकास संघ ने बुधवार को सीसी एकॉउट से बगैर अनुमति के बैंक प्रबंधक द्वारा राशि की कटौती किये जाने के विरोध में घंटो बैंक का कामकाज बाधित […]

बगैर अनुमति के बैंक प्रबंधक पर पैसा काटने का लगाया आरोप

पैक्स अध्यक्षों ने आदेश को निरस्त करने की मांग की
जहानाबाद : जिले के पैक्स व्यापार मंडल विकास संघ ने बुधवार को सीसी एकॉउट से बगैर अनुमति के बैंक प्रबंधक द्वारा राशि की कटौती किये जाने के विरोध में घंटो बैंक का कामकाज बाधित रखा. कॉपरेटिव बैंक के जिला शाखा के समीप आक्रोशित पैक्स अध्यक्षों का कहना था कि बैंक प्रबंधक द्वारा मनमानी किया जा रहा है. समीप के बगैर सूचना व राय लिये ही कैश -क्रेडिट राशि का तीन प्रतिशत जबरन राशि की कटौती की जा रही है. जो नियमानुसार गलत है. उन्होने कहा है कि सहकारिता अधिनियम के अर्न्तगत हिस्सा क्रय करने का अधिकार पैक्स के प्रबंध समिति को दिया गया है न की बैंक प्रबंधक को यह अधिकार प्राप्त है.
पैक्स अध्यक्षों ने समिति के खाते से बलपूर्वक राशि की निकासी कर लिये जाने पर आक्रोश जाहिर करते हुये कहा है कि समिति के कैश -क्रेडिट खातें से पदाधिकारियों द्वारा डेबिट कर लेना वित्तीय अपराध है. उन्होने काटे गये राशि के बावत कहा है कि तीन प्रतिशत खाते से निकासी किया जा रहा है. जो समिति को देय होगा. समिति गोदाम किस्त मार्जिन मनी प्रबंधक का वेतन भूगतान करने में समिति को डिफाल्टर होने से बचने के लिए कर्ज लेकर पैसा का भूगतान करना होगा. संघ ने कहा है कि अगर उक्त राशि हेतू प्रबंध निर्देशक के आदेश को अविलंब निरस्त नही किया गया एवं सीसी एकॉउंट से निकासी की राशि वापस नही किया गया तो पैक्स अध्यक्षों द्वारा सीएमआर जमा करने का काम स्थायी रूप से बंद कर देंगें. पैक्स अध्यक्षों ने राशि कटौती के जारी आदेश को अविलंब निरस्त करने की मांग की है.प्रदर्शन में पैक्स संघ के अध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद,संतोष शर्मा ,धीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इस संबंध में कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक ने बताया है कि वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में पैक्स अध्यक्षों के सीसी एकॉउंट से राशि की कटौती की जा रही है. उन्होने बताया कि सीसी एकॉउंट से राशि काट शेयर में डाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें