युवक को पियक्कड़ों ने पीटा, छह हजार छीने
जहानाबाद : जिला मुख्यालय का रिहायशी इलाका गांधी मैदान स्थित गांधी पार्क इन दिनों शराबियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. स्थानीय परिसदन के ठीक सामने एसएच के किनारे गांधी पार्क अवस्थित है जहां आसपास के लोग जाया करते हैं. लेकिन हाल के दिनों में हुई कुछ अप्रिय घटनाओं से लोग घबराने लगे […]
जहानाबाद : जिला मुख्यालय का रिहायशी इलाका गांधी मैदान स्थित गांधी पार्क इन दिनों शराबियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. स्थानीय परिसदन के ठीक सामने एसएच के किनारे गांधी पार्क अवस्थित है जहां आसपास के लोग जाया करते हैं. लेकिन हाल के दिनों में हुई कुछ अप्रिय घटनाओं से लोग घबराने लगे हैं. शाम ढलते ही गांधी पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है. इस पार्क में बुधवार की रात एक युवक शराबियों का शिकार हो गया.
पियक्कड़ों ने युवक की पिटायी कर उनसे छह हजार दो सौ रुपये छीन लिये. इस संबंध में पीड़ित युवक आभाष रंजन के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें दो लोगों को नामजद समेत दस लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार कोर्ट एरिया होरिलगंज मुहल्ले के निवासी युवक आभाष रंजन बुधवार की रात करीब आठ बजे अपनी पुत्री को झूला झूलाने के लिए गांधी पार्क में गया था. उनका कहना है कि पार्क में दस लोग बैठकर शराब पी रहा था.
मोनू नामक युवक पार्क स्थित झूले पर बैठा था. जब उससे झूले से हट जाने के लिए आग्रह किया गया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. यह भी कहा गया है कि मोनू के अलावा अमित एवं अन्य युवकों ने डंडे व बेल्ट से उसे मारकर घायल कर दिया और उसके पैकेट से रुपये छीन लिये. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. बतादें कि शाम होते ही गांधी पार्क एवं गांधी मैदान के इलाके में अंधेरा छा जाता है. वहां लगायी गयी कई लाइटें खराब हालत में है. अंधेरे का फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्व पार्क में जुट कर अप्रिय घटनाओं को अंजाम देता है. इस घटना के कुछ ही दिनों पूर्व असामाजिक तत्वों ने गांधी पार्क में लगे बापू की प्रतिमा के साथ हरकत करते हुए उन्हें ऊलेन टोपी पहना कर व्यंग्य किया था. बहरहाल बुधवार की रात युवक की पिटायी कर रुपये छीनने के मामले में पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए सक्रिय है.