नुक्कड़ नाटक में सात निश्चय का प्रदर्शन
जहानाबाद : मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सात निश्चय कार्यक्रम से अवगत कराने के उद्देश्य से सूचना जनसंपर्क इकाई, जहानाबाद के तत्वावधान में मंथन कला परिषद खगौल (पटना) के कला जत्था के कलाकारों द्वारा सोमवार को काको प्रखंड की काको,नोन्ही, दमुहा,नेरथुआ, डेढ़सैया, खालिसपुर, उत्तर सेरथु, अमथुआ, मनियावा पंचायतों में नुक्कड़ नाटक साथ निश्चय का प्रदर्शन किया गया. […]
जहानाबाद : मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सात निश्चय कार्यक्रम से अवगत कराने के उद्देश्य से सूचना जनसंपर्क इकाई, जहानाबाद के तत्वावधान में मंथन कला परिषद खगौल (पटना) के कला जत्था के कलाकारों द्वारा सोमवार को काको प्रखंड की काको,नोन्ही, दमुहा,नेरथुआ, डेढ़सैया, खालिसपुर, उत्तर सेरथु, अमथुआ, मनियावा पंचायतों में नुक्कड़ नाटक साथ निश्चय का प्रदर्शन किया गया. इसी के साथ काको प्रखंड में कार्यक्रम में संपन्न हुआ.
वहीं चार अप्रैल से हुलासगंज की केंउर, सुरजपुर, दावथु, मुरगाव पंचायतों में नुक्कड़ नाटक साथ निश्चय का प्रदर्शन किया जायेगा. नाटक में आरक्षण, हर घर नल काम जल, घर-घर शौचालय, घर-घर बिजली हो, पक्की गली-नाली और पूर्ण शराबबंदी पर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया. नाटक के बाद उग्रवादग्रस्त इस क्षेत्र के लोगों में साथ निश्चय के प्रति उत्साह देखने को मिला.