मठिया व दौलतपुर में दो गुटों के बीच पथराव व मारपीट
छठब्रती महिला समेत चार लोग हुए घायल छठ घाट पर डीजे का तार टूटने को लेकर हुआ विवाद जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के मठिया और दक्षिणी दौलतपुर के लोगों के दो गुटों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट और पथराव की घटना में दोनो ओर के चार लोग घायल हो गये जिसमें एक […]
छठब्रती महिला समेत चार लोग हुए घायल
छठ घाट पर डीजे का तार टूटने को लेकर हुआ विवाद
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के मठिया और दक्षिणी दौलतपुर के लोगों के दो गुटों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट और पथराव की घटना में दोनो ओर के चार लोग घायल हो गये जिसमें एक छठब्रती महिला शामिल हैं. घटना रविवार की देर शाम पहली अर्ध्य के बाद हुई. घायलों में मैनमति देवी, सुधीर कुमार, कुंदन पासवान और सत्येन्द्र कुमार का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया. पथराव में दो लोगों के सिर फट गये जबकि दो लोग मारपीट की घटना में घायल हुए हैं.
नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाल ने बताया कि मठिया एवं दौलतपुर के बीच दरधा नदी छठ घाट पर बैनर लगाने और डीजे का तार टूट जाने के मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. खबर के अनुसार छठ को लेकर घाट पर डीजे लगाये गये थे. अर्ध्य देने जाने के दौरान किसी बच्चे से डीजे का तार टूट गया था और घाट पर बैनर लगाने को लेकर भी विवाद हुआ था. उस वक्त एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों के साथ मारपीट की. इसकी शिकायत करने दौलतपुर के लोग मठिया गांव गये जहां बात बढ़ गयी. मामला उग्र हो गया और दोनो तरफ से पथराव होने लगा. इन घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. रविवार की रात करीब दस बजे घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.