डीएम ने जनता दरबार लगा सुनी किसानों की फरियाद
जहानाबाद / मोदनगंज : जिले के मोदनगंज प्रखंड में प्रस्तावित छह अप्रैल को आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर डीएम मनोज कुमार सिंह एवं एसपी आदित्य कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. डीएम एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त किया एवं कई आवश्यक निर्देश […]
जहानाबाद / मोदनगंज : जिले के मोदनगंज प्रखंड में प्रस्तावित छह अप्रैल को आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर डीएम मनोज कुमार सिंह एवं एसपी आदित्य कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. डीएम एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिये.
डीएम ने मंडई बीयर के समीप सिंचाई विभाग के भवन में जनता दरबार लगा किसानों के फरीयाद सुनी तथा मंडई वियर निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने का आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने मंडई बीयर के निर्माण में किसानों की जा रहे जमीन को लेकर हुए उत्पन्न विवाद को लेकर किसानों से शिकायत प्राप्त किया. उन्होंने प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए जल्द ही मामले का निपटारा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.
बताते चलें कि भूमि बंटवारा विवाद के कारण मंडई बीयर भूमि अधिग्रहण में आ रही दिक्कत के चलते बीयर का कार्य करीब दो वर्षों से बंद पड़ा है. कयास लगाया जा रहा है कि छ: अप्रैल को मुख्यमंत्री बीबीएम कॉलेज ओकरी में स्व. मुलूकरानी देवी के प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मंडई वियर का भी निरीक्षण करेंगे. इस मौके पर बीडीओ श्यामकिशोर शर्मा, सीओ प्रमोद कुमार मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे.