हेडमास्टर पर फेंका जला हुआ मोबिल, दी धमकी
मूल्यांकन बहिष्कार करने वाले शिक्षकों ने दिया घटना को अंजाम अस्पताल मोड़ के समीप हुई घटना, डर कर भागे प्रधानाध्यापक जहानाबाद : मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन कर लौट रहे एक प्रधानाध्यापक के साथ गाली गलौज कर धक्का-मुक्की की गयी ओर उन पर जला हुआ मोबिल छिड़क दिया गया. सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे […]
मूल्यांकन बहिष्कार करने वाले शिक्षकों ने दिया घटना को अंजाम
अस्पताल मोड़ के समीप हुई घटना, डर कर भागे प्रधानाध्यापक
जहानाबाद : मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन कर लौट रहे एक प्रधानाध्यापक के साथ गाली गलौज कर धक्का-मुक्की की गयी ओर उन पर जला हुआ मोबिल छिड़क दिया गया. सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे शहर के अस्पताल मोड़ के समीप उनके साथ उक्त घटना को अंजाम दिया नियोजित दो वैसे शिक्षकों ने जिन्होंने मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार रखा है. सरकार की चेतावनी के बावजूद भी हड़ताल पर हैं. यह घटना घटी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव के निवासी और मखदुमपुर स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार वत्स के साथ. इस संबंध में उक्त प्रधानाध्यापक ने एफआइआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है जिसमें हाटी और लखावर गांव स्थित विद्यालय के दो नियोजित शिक्षकों को नामजद किया गया है.
अपने साथ हुई घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक ने दर्ज कराये गये मामले में कहा है कि वे सोमवार की शाम करीब सवा चार बजे गौतमबुद्ध उच्च विद्यालय में मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य कर वापस लौट रहे थे. जब वे अस्पताल मोड़ के समीप पहुंचे तो हाटी के नियोजित शिक्षक विद्यानंद शर्मा और लखावर के इंद्रदेव कुमार ने उन्हें घेर लिया. मूल्यांकन कार्य करने का ताना देते हुए गाली गलौज किया, धक्का मुक्की की और अपने साथ लाये जला हुआ मोबिल उनके शरीर पर डाल दिया. साथ ही आगे से मूल्यांकन कार्य करने पर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने पुलिस को सूचत किया है कि उक्त दोनों शिक्षकों ने मुझे सरकारी कार्य करने से विमुक्त करने के लिए दबाव बनाया. अपने साथ हुई घटना से डर कर वे वहां से भाग कर थाने पहुंचे.