उत्तरापट्टी में जमीन विवाद में पीट कर वृद्ध की हत्या
शकुराबाद थाना क्षेत्र उतरापट्टी गांव में हुई घटना पुलिस ने गोली के खोखे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव में शुक्रवार को चंदर यादव (75 वर्ष) नामक एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है. इस संबंध […]
शकुराबाद थाना क्षेत्र उतरापट्टी गांव में हुई घटना
पुलिस ने गोली के खोखे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव में शुक्रवार को चंदर यादव (75 वर्ष) नामक एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है. इस संबंध में पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अंजनी यादव नामक व्यक्ति को एक खोखे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया .घटना के संबंध में बताया गया है कि चंदर यादव की अपने गोतिया परिवार से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी.
इसी विवाद में शुक्रवार को अचानक दोनों गुटों के बीच तू-तू ,मैं-मैं होने लगी. धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी़ और फिर एक गुट के लोगों ने उक्त वृद्ध को इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर शकुराबाद थाने के अवर निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गये़ आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया.
गुस्साये लोग हत्या की घटना में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे. काफी समझाने-बुझाने के बाद शव को उठाया गया.संवाद प्रेषण तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.