जहां बजनी थी शहनाई वहां पसरा मातमी सन्नाटा
लालगंज नगर : मृतक अशरफी देवी का पुत्र शंभु सिंह कुछ दूरी पर स्थित एक दूसरे घर में रहता है. उसने बताया कि उसके घर में बच्ची की शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारी से संबंधित सारा सामान उसी घर में रखा था. अगलगी में सब जल कर नष्ट हो गया. शादी का कार्ड और […]
लालगंज नगर : मृतक अशरफी देवी का पुत्र शंभु सिंह कुछ दूरी पर स्थित एक दूसरे घर में रहता है. उसने बताया कि उसके घर में बच्ची की शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारी से संबंधित सारा सामान उसी घर में रखा था.
अगलगी में सब जल कर नष्ट हो गया. शादी का कार्ड और नेवता सभी रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में दे दिया गया था. जहां शहनाई बजनी थी, वहीं घटना के बाद श्मशान जाने की तैयारी होने लगी. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. घटना के बाद पहुंचे करताहां थानाध्यक्ष लालबहादुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पंचायत की मुखिया खुशबू देवी द्वारा सूचना दिये जाने पर सीओ मुन्ना प्रसाद ने राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आते ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दे दिया जायेगा.