अपहरण का मामला निकला गलत, परेशान रहे परिजन
काको: थाना क्षेत्र के काजीसराय स्थित एक निर्माण कंपनी में काम करने वाला धीरज कुमार का अपहरण किये जाने का मामला गलत निकला. मजदूर का अपहरण कर लिए जाने का जब हल्ला हुआ तो अपहृत युवक के परिजन के अलावा काको थाने की पुलिस दिन भर परेशान रही. हुआ यह कि औरंगाबाद जिले के दाउदनगर […]
काको: थाना क्षेत्र के काजीसराय स्थित एक निर्माण कंपनी में काम करने वाला धीरज कुमार का अपहरण किये जाने का मामला गलत निकला. मजदूर का अपहरण कर लिए जाने का जब हल्ला हुआ तो अपहृत युवक के परिजन के अलावा काको थाने की पुलिस दिन भर परेशान रही. हुआ यह कि औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी रामजनम पासवान का पुत्र धीरज कुमार काजीसराय नेतौल ब्रांच नहर पक्कीकरण कार्य में लगे संवेदक के काजीसराय लगे प्लांट में मजदूरी करता है.
रविवार की सुबह करीब साढे़ आठ बजे वह घर से प्लांट पर कार्य के लिए निकला वहीं दो घंटे बाद उसने अपने मित्र के मोबाइल फोन पर बताया कि कुछ अज्ञात लोग उसे पकड़ कर कहीं ले जा रहा है. जिसकी सूचना उसके मित्र ने उसके पिता को दी. सूचना प्राप्ति के बाद उसके पिता ने काको थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र का अपहरण कर लिए जाने की सूचना दी. सूचना प्राप्ति के उपरांत काको थाने की पुलिस हरकत में आयी तथा उसकी खोजबीन शुरू की. इस संबंध मे थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि खोजबीन के उपरांत उक्त मजदूर का अपहरण नहीं किया गया है. बल्कि वह स्वेच्छा से अपने ससुराल चला गया है.