21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान वेतन के लिए दिया धरना

आक्रोश. आंदोलनकारी शिक्षक 19 को विद्यालय में करेंगे तालाबंदी जहानाबाद,नगर : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान वेतन की मांग को लेकर धरना दिया. कारगिल चौक के समीप आयोजित एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता शंभु कुमार ने, जबकि संचालन ब्रजेश कुमार ने किया. धरना को संबोधित […]

आक्रोश. आंदोलनकारी शिक्षक 19 को विद्यालय में करेंगे तालाबंदी

जहानाबाद,नगर : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान वेतन की मांग को लेकर धरना दिया. कारगिल चौक के समीप आयोजित एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता शंभु कुमार ने, जबकि संचालन ब्रजेश कुमार ने किया. धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्याय निर्णय के आलोक में राज्य सरकार को अविलंब समान काम का समान वेतनमान लागू कर देना चाहिए . नेताओं ने कहा कि इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाते हुए 18 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
जबकि 19 अप्रैल से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य ठप करते हुए विद्यालय में तालाबंदी का निर्णय लिया गया है. शिक्षकों के इस आंदोलन का अन्य संगठनों ने भी समर्थन किया है. धरना को शंभु कुमार, रामप्रसाद कुमार, अखिलेश कुमार, सुंदरपुरी जी, सुरेंद्र कुमार दिनकर, ब्रजनंदन कुमार सहित कई शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया. इधर संघ के मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय में शशि कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर 18 अप्रैल को मखदुमपुर स्टेशन से प्रखंड मुख्यालय तक मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिक्षक नेताओं ने कहा कि समान काम का समान वेतन नियोजित शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है. संघ 19 अप्रैल से पूर्ण तालाबंदी करते हुए पठन-पाठन ठप करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें