भरथुआ में मशीन की चपेट में आने से महिला घायल
प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर जहानाबाद नगर : काको थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव की रहने वाली एक महिला मशीन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत विशेष इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर […]
प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर
जहानाबाद नगर : काको थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव की रहने वाली एक महिला मशीन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत विशेष इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल महिला ददन पासवान की पत्नी प्रभा देवी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला दाल पिसवाने के लिए अपने घर से शहर स्थित बतिसभंवरिया के समीप संचालित एक मिल में आयी थी. दाल पिसवाने के क्रम में ही महिला मिल के फीता की चपेट में आ गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. मिल संचालक व स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में महिला का प्राथमिक उपचार किये जाने के उपरांत उसके गंभीर जख्मों को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.