दुर्घटनाग्रस्त होने से बची जनशताब्दी एक्सप्रेस

अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर ड्राइवर की सूझबूझ से बची ट्रेन आरपीएफ थाने में दर्ज हुई एफआइआर, जेसीबी का चालक गिरफ्तार जहानाबाद : दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेल खंड में जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के कड़ौना हॉल्ट के समीप एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 4:01 AM

अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर ड्राइवर की सूझबूझ से बची ट्रेन

आरपीएफ थाने में दर्ज हुई एफआइआर, जेसीबी का चालक गिरफ्तार
जहानाबाद : दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेल खंड में जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के कड़ौना हॉल्ट के समीप एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया. हुआ यह कि बुधवार की सुबह करीब पौने सात बजे अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक के बीच एक जेसीबी तकनीकी गड़बड़ी के कारण फंस गयी. जेसीबी के चालक और स्थानीय लोग ट्रैक से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की,
लेकिन जेसीबी नहीं निकल सका. उसी दौरान अपने निर्धारित समय से जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार में पटना से जहानाबाद आ रही थी. ट्रेन को आते देख जेसीबी के चालक और स्थानीय लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक में फंसे जेसीबी को छोड़ अलग हो गये. स्थिति को दूर से ही भांपते हुए ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से किसी तरह ट्रेन को जेसीबी के समीप पहुंचते-पहुंचते रोक दिया. ट्रेन जेसीबी के काफी करीब पहुंच गयी थी. इमरजेंसी ब्रेक लगाये जाने पर ट्रेन रुकी और इस तरह बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना से लोग
आक्रोशित हो गये और जेसीबी के ड्राइवर को पकड़ लिया. सूचना पाकर जहानाबाद आरपीएफ पोस्ट से सशस्त्र बल घटना स्थल पर पहुंचे और जेसीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया ड्राइवर राकेश कुमार बिंद पटना जिला के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सहबुजा गांव का निवासी है. इस घटना से अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पास अफरा-तफरी मच गयी. कुछ देर उक्त ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. रेलवे ट्रैक से जेसीबी को हटाये जाने के बाद परिचालन सामान्य हुआ.

Next Article

Exit mobile version