नुकीली वस्तु से बच्चे की हत्या कर फल्गु में फेंका
गांव के ही एक महिला समेत दो व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया घोसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के चैतीपीपर गांव में बीती रात एक 12 वर्षीय बच्चे को नुकीली वस्तु से हत्या कर फल्गु नदी में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में मृतक राकेश चौधरी के नाना मोगल चौधरी चैतीपीपर […]
गांव के ही एक महिला समेत दो व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया
घोसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के चैतीपीपर गांव में बीती रात एक 12 वर्षीय बच्चे को नुकीली वस्तु से हत्या कर फल्गु नदी में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में मृतक राकेश चौधरी के नाना मोगल चौधरी चैतीपीपर गांव निवासी के बयान पर घोसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही नीरू देवी समेत दो व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश चौधरी को गांव के ही आरोपित मंगलवार को मछली मारने के नाम पर फल्गु नदी ले गया था.
जब शाम तक बच्चा घर वापस नहीं पहुंचा तब खोजबीन के दरम्यान फल्गु नदी स्थित पानी भरे गड्ढे में शव फेंका हुआ मिला. बच्चे को शव को देखते ही उसके परिजनों में हाहाकार मच गया. इसकी सूचना घोसी पुलिस को दिया गया. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जहानाबाद भेज दिया है. इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद को लेकर राकेश की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को फल्गु नदी में फेंक दिया था.