लापरवाही भुगतान के अभाव में लटका ताला, मरीजों को उठानी पड़ रही परेशानी
Advertisement
20 दिनों से बंद है एक्स-रे सेंटर
लापरवाही भुगतान के अभाव में लटका ताला, मरीजों को उठानी पड़ रही परेशानी 100 से अिधक मरीजों को मिल रहा था लाभ विभाग के पास करीब 9 से 10 लाख रुपये है बकाया जहानाबाद,नगर : मरीजों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में एक्स-रे सेंटर की स्थापना की गयी थी. राज्य स्वास्थ्य […]
100 से अिधक मरीजों को मिल रहा था लाभ
विभाग के पास करीब 9 से 10 लाख रुपये है बकाया
जहानाबाद,नगर : मरीजों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में एक्स-रे सेंटर की स्थापना की गयी थी. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आउट सोर्सिंग के तहत सुमित्रा देवी को एक्स-रे सेंटर चलाने की अनुमति दी गयी थी. एक्स-रे सेंटर की स्थापना के बाद मरीजों को इलाज में सुविधा हुई थी. विशेषकर दुर्घटनाग्रस्त व ऑर्थो से संबंधित मरीजों को एक्स-रे के आधार बेहतर इलाज हो रहा था. प्रतिदिन करीब 100 से अधिक मरीजों को एक्स-रे का लाभ मिल रहा था. लेकिन विगत एक अप्रैल से एक्स-रे सेंटर संचालक द्वारा केंद्र संचालन के इनकार कर दिया गया. जिससे मरीजों को मिलने वाली सुविधा बंद हो गयी.
एक्स-रे संचालक का कहना था कि विगत 12 महीनों से उसका भुगतान लंबित है. विभाग के पास करीब 9 से 10 लाख रुपये बकाया है. जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में वह आगे सेंटर चलाने में सक्षम नहीं है. भुगतान के अभाव में एक्स-रे की फिल्म खरीदना उसके लिए अब संभव नहीं है. हालांकि सेंटर को बंद करने से पूर्व उसके द्वारा अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही यह अल्टिमेटम भी दिया गया कि अगर शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो वह केंद्र को बंद कर देगा.
बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा अब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. एक्सरे की सेवा बंद होने से जिन मरीजों का एक्सरे नि:शुल्क हो जाया करता थी. उन्हें अब इसके लिए अस्पताल से बाहर जाना पड़ता है. तथा 100 से 150 रुपये तक खर्च करना पड़ता है. ऐसे में वही मरीज एक्स-रे करा पाता है जो सक्षम होता है. चिकित्सकों की माने तो उनके द्वारा जितने मरीजों को एक्स-रे लिखा जाता है उसमें मात्र 10 प्रतिशत मरीज ही एक्स-रे करा पाते हैं. बिना एक्स-रे देखे इलाज करने में भी असुविधा होती है.
दो बार पहले भी बंद हो चुका है सेंटर-
भुगतान के अभाव में दो बार पहले भी एक्स-रे सेंटर बंद हो चुका है. लेकिन दोनों बार एक सप्ताह के अंदर ही अस्पताल प्रशासन द्वारा आश्वासन के आधार पर सेवा को बहाल करा दिया गया था. जिससे मरीजों को अधिक परेशानी नहीं हुई थी. लेकिन इस बार 20 दिन बीत जाने के बाद भी सेवा बहाल होता नहीं दिख रही है. संचालक जहां बिना बकाया लिये सेवा बहाल करने को तैयार नहीं है. वहीं विभाग राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखकर पैसे की मांग किया है. जब तक राशि प्राप्त नहीं हो जाती और बकाया का भुगतान नहीं हो जाता तब तक मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ेगा.
मांगा गया है गाइड लाइन
एक्स-रे सेंटर के बकाया भुगतान के संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति से गाइड लाइन मांगा गया है. वहीं वरीय पदाधिकारियों को भी सेवा बंद होने की जानकारी दी गयी है. विभाग से राशि की मांग भी किया गया है. सेवा बहाल करने को लेकर संचालक से भी बात हो रही है. आशा है शीघ्र ही मरीजों को एक्स-रे की सुविधा मिलने लगेगा.
डाॅ बी के झा, अस्पताल उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement