ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत

कलेर : बीती शाम मेहंदिया बाजार स्थित एनएच 98 पर एक ट्रक ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. जिसमें उसकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गयी. मेहंदिया थाना क्षेत्र के मधुश्रवां मठिया ग्राम निवासी संतोष कुमार पिता गिरिजा राजवंशी बीती शाम मेहंदिया में मोबाइल रिचार्ज कराने आया था. रिचार्ज करा कर वह साइकिल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 1:14 AM

कलेर : बीती शाम मेहंदिया बाजार स्थित एनएच 98 पर एक ट्रक ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. जिसमें उसकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गयी. मेहंदिया थाना क्षेत्र के मधुश्रवां मठिया ग्राम निवासी संतोष कुमार पिता गिरिजा राजवंशी बीती शाम मेहंदिया में मोबाइल रिचार्ज कराने आया था. रिचार्ज करा कर वह साइकिल से मेहंदिया बाजार के उसरी मोड़ स्थित एनएच 98 पर चढ़ा ही था कि औरंगाबाद की तरफ से आ रही एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया.

ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से उसे सदर अस्पताल अरवल में भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. इस घटना की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची कि दर्जनों की संख्या में लोग एनएच 98 को घंटों जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर कलेर बीडीओ चंद्रमोहन, मेहंदिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार,

पुलिस निरीक्षक श्रीवाल कुमार घटना स्थल पर आकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया लेकिन वे शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे और डेड बॉडी को घटनास्थल पर मांगने की बात कह रहे थे. अंत में काफी समझाने बुझाने के बाद आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया गया. इधर बीडीओ द्वारा मृतक के दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्ठी योजना, सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार रुपये व मृतक के पत्नी को पेंशन योजना देने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version