छात्र संगठन आइसा का चक्का जाम आज

इंडोर स्टेडियम में छात्र संगठन की हुई बैठक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को टीइटी से जोड़ें जहानाबाद,सदर : जिले के छात्र संगठन आइसा वर्ष 2016-18 प्रशिक्षणरत छात्रों को टीइटी से जोड़ने को लेकर आज चक्का जाम करेगी. शहर के इंडोर स्टेडियम में रविवार को बैठक के दौरान उक्त निर्णय लिया गया. पंकज कुमार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 1:15 AM

इंडोर स्टेडियम में छात्र संगठन की हुई बैठक

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को टीइटी से जोड़ें
जहानाबाद,सदर : जिले के छात्र संगठन आइसा वर्ष 2016-18 प्रशिक्षणरत छात्रों को टीइटी से जोड़ने को लेकर आज चक्का जाम करेगी. शहर के इंडोर स्टेडियम में रविवार को बैठक के दौरान उक्त निर्णय लिया गया. पंकज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि 24 अप्रैल को राज्यव्यापी आंदोलन के तहत रेल रोको -रास्ता रोको पर चर्चा की गयी. बैठक में शामिल सैकड़ों छात्रों ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित शिक्षक पात्रता परीक्षा में वर्ष 2016-18 के प्रशिक्षणरत छात्रों को परीक्षा में शामिल किया जाये. उन्होंने टीइटी द्वारा बहाल की जा रही सभी सीटों को सार्वजनिक नहीं करने पर विरोध जताया है.
उन्होंने कहा है कि साल में दो बार टीइटी की परीक्षा गारंटी नहीं करना सरकार के छात्र विरोधी नीति को दरसाता है. छात्र विरोधी नीति रहने के कारण सरकार के खिलाफ आइसा से जुड़े छात्रों ने आंदोलन करने का आह्वान किया है. बैठक में छात्र नेताओं ने आंदोलन में शामिल होने के लिए अन्य छात्रों से भी अपील की है. बैठक में आइसा के जिला संयोजक आदेश कुमार चर्तुवेदी, राज अमृत, मो शाकिर रजा, राकेश कुमार, अमरेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version