23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरटेक में हर रोज हो रहे सड़क हादसे

जहानाबाद : सोमवार को एक बार फिर फल्गु नदी में एक ट्रक पुल से नीचे गिर गया. हालांकि ट्रक पलटने से जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन हादसों की वजह ड्राइवर की लापरवाही सामने आयी है. घोसी थाना क्षेत्र के सरवां पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. ओवरटेक के चक्कर में […]

जहानाबाद : सोमवार को एक बार फिर फल्गु नदी में एक ट्रक पुल से नीचे गिर गया. हालांकि ट्रक पलटने से जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन हादसों की वजह ड्राइवर की लापरवाही सामने आयी है. घोसी थाना क्षेत्र के सरवां पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. ओवरटेक के चक्कर में भूल करनेवाले ड्राइवरों पर नियंत्रण नहीं रहने के कारण हो रहे हैं हादसे. लग्न के दिनों में सड़क पर अक्सर सड़क दुर्घटनाओं का औसत अमूमन बढ़ जाता है.

वाहन मालिकों द्वारा एक ही दिन दो-दो सट्टे बुक किये जाते हैं. एक को छोड़ कर दूसरे को पकड़ने की जल्दबाजी में हर रोज हो रहे हैं हादसे. एक तो मालिक के द्वारा वाहनों की बुकिंग ऊपर से ड्राइवर खुद भी अलग से सट्टा मारने के चक्कर में कई लोगों को मौत के घाट उतार बैठते हैं. इन दुर्घटनाओं पर अगर अमल किया जाये, तो सबसे ज्यादा हादसों की मुख्य वजह ड्राइवर की लापरवाही सामने आती है. वाहन छोटा हो या बड़ी गंतव्य तक पहुंचने की होड़ में ओवरटेक करना इनकी आदत-सी बन गयी है.
ड्राइवरो की इस लापरवाही और मनमानी पर लगाम लगाना वाहन मालिकों के वश की बात नहीं है. मालिकों के द्वारा भी जल्दी सट्टा पहुंचा कर पुन: दूसरा भाड़ा लाने का दबाव भी उनके ऊपर होता है. वाहन पर यात्रा करनेवाले यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे होती है. थोड़ी-सी चूक से कई बसे-बसाये घर उजड़ जाते हैं. पिछले दिनों जिले में कई ऐसे कई सड़क हादसे सामने आये हैं जिनकी दुर्घटना का कारण वाहनों की तेज रफ्तार, क्षमता से अधिक लोडिंग, प्रतिस्पर्धा की भावना में वाहन को ओवरटेक करना, अनुभवी वाहन चालक का नहीं होना, ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन नहीं करना आदि प्रमुख कारण झलकता है. जिले की कई सड़कों का हाल भी बदहाल है. इस पर तेज गाड़ी दौड़ाना जान जोखिम में डालने के बराबर है. बावजूद अर्थ की चाहत में इन सड़कों पर भी वाहनों की रेस लगाने से बाज नहीं आते ड्राइवर बाबू. अगर वाहन खटारा निकला तो दुर्घटना तय है. चूंकि उस बेकाबू रफ्तार पर नियंत्रण करना भी वाहन पलटने का कारण बन जाता है. लंबी दूरी का सफर तय करनेवाले ड्राइवर ने अगर थोड़ी भी झपकी ली तो कई हंसती-खेलती जिंदगी तबाह होते देर नहीं लगती. इस तरह के हर रोज हो रहे हादसों को देखने के बाद भी हम सचेत होने को तैयार नहीं हैं. अगर रफ्तार पर नियंत्रण नहीं किया तो कभी भी किसी के साथ कोई अप्रिय वारदात घटित हो जायेगी. ट्रैफिक नियमों का पालन करने में भी हम परहेज करते हैं. अगर बाइक चलानी हो तो बिना हेलमेट की सवारी शान मानी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें