पछुआ हवा शुरू, दउनी पकड़ेगी जोर किसानों ने ली राहत की सांस

जहानाबाद : मौसम ने साथ दिया, तो जल्द ही खेतों में पड़े अनाज किसानों के घर तक पहुंच जायेंगे. बीते एक सप्ताह से चल रही पूर्वी हवा का रुख बदलते ही किसानों ने राहत की सांस ली है. सोमवार से पछुआ हवा की शुरुआत होते ही किसानों के चेहरे पर रौनक छा गयी है. पूर्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 3:52 AM

जहानाबाद : मौसम ने साथ दिया, तो जल्द ही खेतों में पड़े अनाज किसानों के घर तक पहुंच जायेंगे. बीते एक सप्ताह से चल रही पूर्वी हवा का रुख बदलते ही किसानों ने राहत की सांस ली है. सोमवार से पछुआ हवा की शुरुआत होते ही किसानों के चेहरे पर रौनक छा गयी है.

पूर्वी हवा की वजह से खेतों में पड़ी रबी की फसल हवा बदलते ही दउनी का कार्य शुरू होने लगा है.
किसान फसल काटने के लिए खेतों में जुट गये हैं. खेतों में काटे गये गेहूं के बोझों को एकत्रित कर खलिहान तक पहुंचाने का कार्य शुरू हो गया. किसान रामभरोसा प्रसाद सिंह बताते हैं कि पछुआ चलने से किसानों के माथे से चिंता की लकीर खत्म हो गयी. छोटे-बड़े सभी किसान खेत-खलिहान में पड़े अनाज को घर तक पहुंचाने मे जुट गये हैं. मौसम में कड़वाहट आने एवं हवा में बदलाव होने के साथ किसानों ने अपनी रबी फसल की दउनी के लिए प्रेसर मालिक से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. हर किसान को फसल कटने की जल्दी है. किसान बताते हैं कि मौसम का कोई भरोसा नहीं है. कब बिगड़े कब बनता है. इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.
आंधी व बूंदाबांदी ने बढ़ा दी थी चिंता
बीते सप्ताह में बनते-बिगड़ते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी. मौसम की बेरुखी के कारण हर किसान अपनी की कटाई को लेकर काफी चिंतित थे. रविवार की रात तेज आंधी व आसमान से पड़े छिटों ने किसानों की नींद हराम कर दी थी. पुसल को लेकर चिंतित किसान रात में भी आसमान देख मौसम का मिजाज भांप रहे थे. किसान बताते हैं कि अभी अधिकांश जगहों पर गेहूं फसल की दउनी नहीं हो पायी है. पूर्वी हवा चलने एवं मौसम में नमी रहने के साथ फसल मुलायम रहने के चलते दउनी का कार्य बाधित था.

Next Article

Exit mobile version