क्लिनिक के पास से बाइक की चोरी
जहानाबाद : शहर में मोटरसाइकिल चोरों की कारस्तानी लगातार बढ़ती जा रही है. बाइक चोरों का गिरोह शहर के विभिन्न इलाके में घूम-घूमकर रेकी करता है और मौका पाकर मोटरसाइकिल उड़ा ले भागता है. बुधवार को दिनदहाड़े शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक चोरी की एक घटना शहर के होरिलगंज मुहल्ला स्थित एक्सिस बैंक के […]
जहानाबाद : शहर में मोटरसाइकिल चोरों की कारस्तानी लगातार बढ़ती जा रही है. बाइक चोरों का गिरोह शहर के विभिन्न इलाके में घूम-घूमकर रेकी करता है और मौका पाकर मोटरसाइकिल उड़ा ले भागता है. बुधवार को दिनदहाड़े शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक चोरी की एक घटना शहर के होरिलगंज मुहल्ला स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के पास संचालित एक निजी हॉस्पीटल के परिसर में हुई. जानकारी के अनुसार मखदुमपुर के निवासी नंदकिशोर प्रसाद कांति ट्रस्ट नामक निजी क्लिनिक की देखभाल करते हैं उनकी बीआर 25 -7398 नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्लिनिक के कंपाउंडर सुनील कुमार के पास थी.
बुधवार को वे अपने कार्यों का निबटारा कर शाम करीब चार बजे उक्त मोटरसाइकिल हॉस्पीटल परिसर में खड़ी की थी. उन्होंने बाइक का हैंडिल लॉक नहीं किया था. थोड़ी ही देर बाद उनकी मोटरसाइकिल वाहन चोर गिरोह का सदस्य ले भागा. जब वे क्लिनिक से बाहर आये तब उन्हें बाइक चोरी हो जाने की जानकारी मिली.
उन्होंने काफी हाथ-पांव मारा लेकिन बाइक के बारे में कुछ भी पता नहीं चला. हल्ला होने पर कई लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी. क्लिनिक के पास रहने वाली एक महिला ने कंपाउंडर सुनील को बताया कि एक युवक दो तीन दिनों से आ रहा था और उसी को मोटरसाइकिल ले जाते हुए देखा गया है. बताया जाता है कि बाइक चोर गिरोह दो तीन दिनों तक रेकी करने के बाद बुधवार को अपनी मकसद में कामयाब हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.